आजसु पार्टी के द्वारा उपायुक्त एवं सीएमडी को केंदुआ-करकेंद मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तथा लोग परेशान हैं वहीं धनबाद में बीसीसीएल के द्वारा केंदुआ-करकेंद क्षेत्र के लोगों को भूधंसान का हवाला देते हुए वहां से हटने को बोला गया है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि कोयला मंत्रालय के तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं है। फिर भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस विषय को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
आज इसी सिलसिले में
आजसू धनबाद जिला के द्वारा केन्दुआ,करकेन्द,गोधर के आस पास आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। सभी ने BCCL के द्वारा भू धँसान क्षेत्र में रहने वाले गरीब गुरवा, असहाय मजदूर को खाली करने के सूचना पत्र दिये जाने का विरोध किया। आजसू पार्टी के नेताओं ने कडी निन्दा की। आजसु नेताओं के तरफ से इस संबंध में विरोध पत्र धनबाद उपायुक्त , बीसीसीएल के सीएमडी से मुलाकात कर दिया। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कहा गया कि यह गलत निर्णय है इस से हजारों नहीं लाखों लोग बेघर हो जाएंगे एवं हर एक तरह का रोजगार भी प्रभावित हो जाएगा और खत्म हो जाएगा। इस आदेश को हर हाल में बीसीसीएल को वापस लेना होगा । प्रतिनिधिमंडल में आजसू पार्टी के पुर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ,श्री वंशराज कुशवाहा, झरिया के अवधेश यादव , कुल्लू चौधरी, जीतू पासवान, अमर पासवान आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *