होम आजसू महानगर अध्यक्ष ने रानीबांध के पास सड़क पर जलजमाव को लेकर आंदोलन करने की बात कही AnantSoch January 15, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टकोयला नगरी धनबाद की मुख्य सड़कों में एक मेमको मोड से सिटी सेंटर तक की सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क है जिसकी हालत खस्ता हो गई है। हालांकी राज्य सरकार ने सड़क के मरम्मतीकरण को लेकर विभाग को आदेश भी दे दिया है लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है।लगभग साल भर से रानीबांध तालाब, धैया फोर लेन मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति है। इस कारण से रोड जर्जर हो गई है और आए दिन लोग भी दुर्घटना के शिकार हो रहे है। पूर्व में आजसू पार्टी धनबाद के महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने रोड पर हो रहे जलजमाव से उत्पन्न समस्या को नगर निगम, धनबाद प्रशासन और आईआईटी आईएसएम के समक्ष छठ पूजा के पूर्व उठाया था। आज श्री पप्पू सिंह ने अनंत सोच लाइव न्यूज को बताया कि उस समय खानापूर्ति के तहत नगर निगम ने सड़क से जलजमाव के गंदे पानी को निकाल दिया था। लेकिन उसके बाद लगातार यहां गंदे पानी का जमाव जारी है। इस रोड से प्रत्येक दिन माननीय और प्रशासनिक अधिकारी गुजरते है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस समस्या का निदान नहीं किया गया। इस जलजमाव में आईएसएम कैंपस का भी सीवरेज का पानी आता है जबकि आईएसएम फिल्टर प्लांट लगाकर इस पानी को शुद्ध करके खुद के कार्य में लाया सकती है। नगर निगम, आईएसएम प्रशासन को मिलकर इस सड़क पर जलजमाव से लोगो को मुक्ति दिलवाने का कार्य करना चाहिए। वार्ड नंबर 21 के भावी पार्षद प्रत्याशियों ने भी इसे लेकर कभी सार्थक प्रयास नहीं किया है। छठ के समय स्थानिय दैनिक अखबार द्वारा यहां सफाई अभियान चला था और कई उभरते नेताओ ने सफाई करने का स्वांग करते हुए फोटोशूट करवाया था लेकिन उसके बाद इस रानीबांध घाट और सड़क का सुध लेनेवाला कोई भी नही है। महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने कहा कि अगर नगर निगम और आईएसएम प्रशासन एक सप्ताह के अंदर इस समस्या से लोगो को निजात नही दिलाता है तो आजसू पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी और पानी भरे सड़क पर ही बैठकर धरना देगी। Continue Reading Previous सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने अस्सी जोड़ों की शादी कराई, गोल्फ ग्राउंड विवाह मय हुआNext डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने केंदुआडीह के अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कई प्रेस वार्ता More Stories होम बैंकों की करेंसी चेस्ट सहित अन्य सुरक्षा हेतू सिटी एसपी ने कई बैंकों की जांच की AnantSoch December 30, 2024 0 होम धनबाद जिला तेली साहू समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर जाकर मुलाकात की AnantSoch December 30, 2024 0 होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 130 मरीजों की जांच कर इलाज किया AnantSoch December 29, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website