आजादी के 78 साल बाद भी पुराना बाजार मूलभूत सुविधाओं से वंचित: सोहराब खान

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: पिछले वर्ष से कार्यरत नवगठित चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया कि दिनांक 27-02-2025 गुरुवार, संध्या 4 बजे होटल चंद्रकला(पंचशील प्लाजा) पुराना बाजार में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की कार्यकारणी सदस्यों की पहली बैठक चैंबर अध्यक्ष सोहराब खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया कि आने वाले दिनों में पवित्र माह रमजान,होली एवं ईद जैसे त्योहार व्यवसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है,इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की कार्यकारणी की बैठक में टोटो से जाम की समस्या के समाधान, ऑनलाईन बाजार के प्रभाव, सफाई, बिजली, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग,महिला शौचालय एवं सुलभ शौचालय सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित विभाग से समाधान का प्रयास चैंबर द्वारा किया जाएगा।

हर महीने के अंतिम गुरुवार को चैंबर की कार्यकारणी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि पुराना बाजार धनबाद का सब से पुराना एवं व्यस्ततम व्यवसायिक क्षेत्र है परंतु आजादी के 78 साल बाद भी महिला शौचालय,सुलभ शौचालय एवं पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।चैंबर सभी समस्याओं के समाधान हेतु योजनाबद्ध ढंग से प्रयासरत है।

आगामी त्योहारों को देखते हुए चैंबर द्वारा धनबाद शहर की जनता से पुराना बाजार में खरीदारी की अपील की गई है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की पहली कार्यकारणी बैठक में सोहराब खान,कुणाल कुमार,विजय सैनी, संजय पांडेय,दीपक झा, दीपक सिंह,सरदार नारायण सिंह, आशीष मेहता,दिनेश प्रसाद, रफीक आलम,भावेश राठौर, गोपाल प्रसाद, रियासत हुसैन,रोहित सरावगी, तनवीर अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *