आज मनाया जा रहा #तुलसी #पूजन दिवस, श्रीराम सेना संगठन ने वितरित किया तुलसी का पौधा
धनबाद। श्रीराम सेना संगठन की ओर से आज धैया मेमको मोड़ में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीराम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह ने कहा लोगों का रुझान आज पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ रहा है जिन्हें भारतीय संस्कृति की ओर लेकर आना है। तुलसी पूजन दिवस पर लोगों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है और आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है, क्योंकि ये औषधि का काम भी करती है।हिंदू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत में आज यानी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. इस प्रथा की शुरुआत साल 2014 से हुई।श्रीराम सेना संगठन की ओर से रणधीर वर्मा चौक के समीप आते जाते लोगों के बीच तुलसी का पौधा वितरण किया गया। मौके पर श्रीराम सेना संगठन के जिला अध्यक्ष निशांत सिंह , अभिषेक विश्वकर्मा , विष्णु विश्वकर्मा , अभिषेक सिंह ,, संस्कार तिवारी, राजू विश्वकर्मा , बाबी पांडेय , गौतम विश्वकर्मा , अनिल राय , संतोष शर्मा , सुभाष विश्वकर्मा , विवेक सिंह मौजूद रहे।