आज रात 12:00 बजे तक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन इंस्टॉल करने का आदेश

0

मेडी प्राइम सर्विसेज को

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बोकारो की मेडी प्राइम सर्विसेस को आज रात 12:00 बजे तक सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन को इंस्टॉल करने का आदेश दिया है।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि उपरोक्त कंपनी को सदर अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन पाइप लाइन आपूर्ति एवं इंस्टॉल करने का कार्यादेश 12 अप्रैल को दिया था। आदेश के आलोक में कंपनी को सामग्री की उपलब्धता 19 अप्रैल 2021 तक करनी थी। परंतु अब तक कंपनी ने ऑक्सीजन पाइपलाइन को पूरी तरह से इंस्टॉल और क्रियान्वित नहीं किया है। इसको जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने गंभीरता से लिया है। इसलिए आज रात्रि 12:00 बजे तक कार्य को पूरा करने का आदेश उपरोक्त कंपनी को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *