आठ लेन सड़क पर बिजली तार गिरी, बड़ी दुर्घटना टली
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भूली बस्ती स्थित धनबाद के महत्वपूर्ण रोड आठ लेन में एक बड़ा हादसा होने से बचा। समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण लोग बाल बाल बचे। स्थानीय निवासी ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने कई बार नावाडीह सब स्टेशन को अवगत कराया है। इसे लापरवाही का मामला बताया है। बिजली तार आठ लेन सड़क के ऊपर से गुजारा गया है। आज वह तार रोड के ऊपर गिर गया इस कारण आवागमन बंद हो गई। जहां पर बिजली की तार गिरी थी उसके सामने ही पेट्रोल से भरा टैंकर चपेट में आने से बाल-बाल बचा। ड्राइवर के सूझबूझ के कारण गाड़ी रोक लिया गया और हादसा होने से बच गया। सड़क पर लंबी कतार गाड़ियों की लग चुकी थी। ऑफिस समय होने के कारण रोड में लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। लगभग दो घंटे तक रास्ता बंद रहा। लोगों के द्वारा सूचना देने पर बिजली विभाग के मिस्त्री ने आकर तार को काट कर हटाया। बिजली विभाग के कर्मचारी पोल पर चढ़कर तार काट रहे थे उस समय उनके पास सेफ्टी को लेकर ना हेलमेट था ना ही ग्लब्स था। बिना सेफ्टी के बिजली विभाग में काम कर रहे थे। इसमें भी लापरवाही देखने को मिला। हालांकि तार को काट कर अलग कर दिया गया है। सड़क पर गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।