आनंद मंगल संस्था के द्वारा पुराना बाजार क्षेत्र में सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है वैसे में स्वच्छता एवं साफ सफाई के ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। धनबाद में भी कई सामाजिक संस्थाओं के तरफ से विशेष सफाई की जा रही है। आज इसी सिलसिले में आनंद मंगल संस्था जिन्होने धनबाद में सैनेटाइजेशन अभियान शुरू किया। आज पहले दिन अभियान की शुरुआत पुराना बाजार पानी टंकी से किया गया ।पुराना बाजार से शुरू किए गए इस अभियान को पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के देख रेख में पूरे क्षेत्र को कोरोना महामारी से बचाने हेतु सैनेटाइज कराया गया। पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि चैंबर इस कोरोना काल में अपने सामाजिक दायित्व को हर रूप में निभा रहा है। वैक्सीनेशन कैंप, सैनिटाइजेशन, रक्तदान कैंप, मुफ्त ऑक्सीजन सेवा, निशुल्क भोजन, जरूरतमंद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने के कामों की प्रशंसा हर हो रही है। उन्होने यह भी कहा कि चैंबर के पदाधिकारी संकट की इस घड़ी में अपने सभी दुकानदारों एवं आमजन की सेवा में 24×7 उपलब्ध हैं। आज के इस सैनेटाइजेशन अभियान में पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल,सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री नौशाद आलम सह सचिव श्री संजय सरावगी, सह सचिव श्री विकास रिटोलिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष मोदी एवं अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *