आनंद मंगल संस्था ने अगले साठ दिनों तक ट्रैफिक पुलिस को निशुल्क ठंडा पेय पिलाने के कार्यक्रम की शुरुआत की

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: कड़ी धुप में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अगले साठ दिनों तक आनंद मंगल सामाजिक संस्था पेय पदार्थ उपलब्ध कराएगी। जिसका शुभारम्भ आज यातायात पुलिस निरीक्षक श्री राजेश कुमार एवं सार्जेन्ट मेजर द्वारा फीता काटकर किया गया।
संस्था की फाउंडर मेंबर संगीता अग्रवाल ने बताया कि कड़ी धुप में ट्रैफिक जवान अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले रखते हैं ऐसे में संस्था ने यह निर्णय लिया है कि अगले दो माह जो कि भीषण गर्मी का महीना है, उन साठ दिनों के अंतराल में जगह जगह चौक चौराहे पर संस्था का टोटो रुकरुककर जवानों को ठंडा पेय पदार्थ पिलाएगी। यह टोटो हर दिन गोविंदपुर से लेकर धनसार चौक तक जाएगा।
यातायात निरीक्षक राजेश कुमार ने संस्था के इस प्रयास की खूब सरहाना की। उन्होंने कहा कि संस्था के लोगों का सोचना अपने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने इसके लिए संस्था को धन्यवाद दिया।
