आनंद मंगल संस्था ने पुराना बाजार चैंबर को ऑक्सीजन कंसट्रेटर दी, निशुल्क रहेगा उपलब्ध।
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वैसे में प्रशासन के तरफ से सुविधाओं के प्रति संवेदनशील रहने के बावजूद मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में धनबाद की कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर सहित ऑक्सीजन कंस॔ंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तत्पर हैं। ऐसी ही एक संस्था आनंद मंगल ने पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निरंतर सामाजिक कार्यों को देखते हुए एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान की । वर्तमान स्थिति में जहां पूरे देश में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत देखी जा रही है उस समय आनंद मंगल संस्था के द्वारा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन आमजनों के लिए संजीवनी का काम करेगी यह कहना है पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि इस मशीन को कोई भी अपना परिचय पत्र एवं वैध दस्तावेज दिखा कर निशुल्क पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों से संपर्क कर ले सकते हैं। यह सेवा निशुल्क रहेगी। आनंद मंगल संस्था के इस सहयोग के लिए पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के तरफ से अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल, सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमान नौशाद आलम ने हृदय से आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया है। पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने निशुल्क सुविधा के लिए संपर्क करने के लिए निम्न लोगों के नंबर भी जारी किए :
श्री अजय नारायण लाल – 9431151411
श्री श्रीकांत अग्रवाल – 9431375439
श्री नौशाद आलम – 8789812867
श्री संजय सराओगी -7004648853
श्री सुनील सिंघानिया – 9431164318