आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” के तहत_*बुधवार को जिले के 7 पंचायतों एवं धनबाद नगर निगम में कार्यक्रम का होगा आयोजन

0

*बुधवार, 15 दिसंबर 2021 को बलियापुर प्रखण्ड के कुसमाटांड़ पंचायत, बाघमारा प्रखण्ड के निचितपुर-1 व निचितपुर-2 पंचायत, गोविन्दपुर प्रखण्ड के देवली पंचायत, कलियासोल प्रखण्ड के सालूकचपड़ा पंचायत, निरसा प्रखण्ड के पांड्रा पूर्वी पंचायत एवं तोपचाची प्रखण्ड के लोकबाद पंचायत में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।साथ ही धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 48 एवं 49 के लिए विवाह भवन, नुनुडीह मे शिविर का आयोजन किया जाएगा।*बलियापुर प्रखण्ड के कुसमाटांड़ पंचायत में उपायुक्त, धनबाद शिविर में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *