आबकारी विभाग ने नकली शराब की फैक्ट्री में छापेमारी कर लाखों रुपए के शराब बनाने के सामान जब्त किए, तस्कर हुआ फरार
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद एक्साइज विभाग ने आने वाले क्रिसमस एवं नये साल को लेकर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। एक्साइज विभाग को सूचना मिली धी कि सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर प्रेमनगर में नकली शराब की मिनी फेक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद एक्साइज विभाग की टीम मौके पर पँहुच किराये के मकान में संचालित की जा रही नकली अंग्रेजी शराब मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया।
मौके से लगभग डेढ़ लाख रुपये के नकली शराब की बरामदगी हुई। लगभग 70 लीटर स्प्रीट और 80लीटर नकली शराब बरामद कर जब्त कर लिया। हालांकि एक्साइज विभाग की टीम को देख शराब तस्कर सागर बर्णवाल छत से कूद कर फरार हो गया।
वहीं एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि किराये के मकान में लगभग एक महीने से नकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा था। सूचना मिलने के बाद छापेमारी किया गया। मौके से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी नकली शराब जब्त किया गया। लगभग डेढ़ लाख रुपए जब्त शराब का मूल्य होगा।शराब तस्कर टीम को देख भाग निकला।मकान मालिक की भी संलिप्तता इसमे है। जाँच की जा रही है। क्रिसमस, नए साल को लेकर एक्साइज विभाग अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी सूचना पर कर रही है।