आमजनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर प्रधानमंत्री को ट्वीट, शाही व्यवस्था बंद हो
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहाँ हर देश अपने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन बना रही है या आयात कर लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है। वहीं दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी वाला देश जहाँ वैक्सीन भी बनायी जा रही है वहां वैक्सीन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन की किल्लत सरकारी अस्पतालों में है। छोटे-छोटे राज्यों में भी बहुत बड़ी समस्या वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर है। सरकार के द्वारा सभी लोगों को वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है तथा शुरूआती दिनों में प्राइवेट अस्पतालों में अतिरिक्त शुल्क 250/-लेकर दी जा रही थी जो 01-05-2021 से झारखंड में बंद हो गयी है। वहीं बड़े शहरों में फाइव स्टार होटलों में वैक्सीनेशन के लिए शाही पैकेज भी चालू किया गया है। आज ट्वीटर पर सक्रिय राजीव चड्ढा ने हैदराबाद के फाइव स्टार होटल के द्वारा जारी पैकेज को ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्रालय को इस ओर अवगत कराया है और लिखा है कि सरकार पहले अपने सभी लोगों को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करा कर टीकाकरण कराये न कि निजी संस्थानों को आपदा में अवसर बनाने के लिए छोड़ दे।
आज इसी ट्वीट को टैग कर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्रालय को ट्वीट कर आमजनों यानि देश की अधिकतम संख्या में रहने वाले गरीब लोगों को सुगमता से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके।
आज इसी ट्वीट को टैग कर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्रालय को ट्वीट कर आमजनों यानि देश की अधिकतम संख्या में रहने वाले गरीब लोगों को सुगमता से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके।