आमझर श्मशान घाट पर सिंडीकेट के मनमानी को लेकर मुख्यमंत्री, उपायुक्त को ट्वीट

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा मौतें भी हो रही है वैसे में धनबाद के कुछ तत्वों द्वारा आपदा को अवसर में बदलकर अनाप शनाप कमाई कर रहे हैं। मृतक परिवार के ऊपर क्या बीती है यह सिर्फ ईश्वर जानते हैं या सिर्फ जिन लोगों को आपदा को झेलना पडता है।
धनबाद में कोविड से मृत मरीजों के शवों को जलाने की व्यवस्था आमझर में की गई है। अस्पताल से श्मशान तक एक सिंडीकेट ने काम करना शुरू कर दिया है। आज इसी सिंडीकेट के मनमाने पन को लेकर आजसु नगर अध्यक्ष, समाजसेवी एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने मुख्यमंत्री, झारखंड एवं उपायुक्त, धनबाद को ट्वीट कर तत्काल रेट तय कर राहत देने की अपील की है। आपदा में मनमाने तरीके से लोगों को तंग कर मानसिक रूप से तनाव देने के लिए वैसे लोगों पर कार्रवाई करने की अपील की है।

होम्योपैथी के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/sUZ4myCDyeE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *