आम जन भी निसंकोच कर सकते हैं कंट्रोल रूम से संपर्क

0

जिला अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हो या उन्हें ऐसा लगता हो कि वह कोविड संक्रमित हो सकते हैं। वैसे व्यक्ति निःसंकोच नियंत्रण कक्ष के संपर्क सूत्र- 0326-7961726/ 7961004 पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। फोन करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने आज कहा कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि कई व्यक्ति संक्रमण के लक्षण दिखने के बावजूद भी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं तथा अपना इलाज स्वयं कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ने पर गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचने पर उनका उपचार करने में कठिनाई हो रही है। जिस कारण वैसे मरीजों के मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *