आयुष फाउंडेशन एवं डी डी फार्मा ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, सैकडों लोगों ने लाभ उठाया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्र में समाज के लोगों के लिए समर्पित आयुष फाउंडेशन अपने क्रियाकलापों से लगातार सुर्खियों में बना रहता है। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल एवं उनकी टीम लगातार आमजनों की सेवा कर रही है। आज इसी क्रम में धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को सेवा दी है। चुना गोदाम के नजदीक लगाये गए कैंप की शुरुआत डॉ श्रीमती साधना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डॉ एम कुमार ने दोपहर से शाम तक करीब सौ लोगों का मुफ़्त हेल्थ चेक अप किया। साथ ही साथ ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर चेक किया ।डॉ एम कुमार ने सभी मरीजों को उजित परामर्श दिया। यह कार्यक्रम आयुष फाउंडेशन एवं डी डी फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। डी डी फार्मा के संचालक श्री मनीष कुमार ने बताया की ऐसा हेल्थ चेक अप कैंप हर 15 दिनों में लगाया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो। आज इस मौके पर सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ,संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा , बासुदेव अग्रवाल , श्री मनीष कुमार दास, श्री रामानंद दुबे एवं श्री राहुल मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *