आयुष फाउंडेशन एवं रोटी बैंक यूथ क्लब ने सीआईएसएफ, कोयला नगर यूनिट के लोगों के साथ ग्रीन दीवाली मनाई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आयुष फाउंडेशन धनबाद और रोटी बैंक यूथ क्लब ने संयुक्त तत्वाधान में आज सीआईएसएफ कैंप कोयला नगर में ग्रीन दिवाली मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी श्री विनय काजला ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ कमांडेंट श्री शेखर रमोला एवं श्री विशाल शर्मा थे। गणेश वंदना पर शालिनी गौतम ने नृत्य प्रस्तुत किया। राजगंज से आए बच्चों ने इको फ्रेंडली दिवाली पर पटाखे से निकलने वाले धुएं से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी। सीआईएसएफ कैडेट्स के लिए कई खेल का आयोजन किया गया था। जैसे टायर के पार बाॅल फेंकना, निशाना साधना आदि। सभी जीतने वालों को हाथ से बने तोहफ़े दिए गए। कुछ इंडोर प्लांट्स भी दिए गए । दोनो संस्थाओं की तरफ़ से मोनेंटो भी दिया गया। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि करीब 350 मिट्टी का दिया भी जलाया गया।सभी के लिए टिक्की चाट और खीर का इंतजाम किया गया था।
डीआईजी श्री विनय काजला ने कहा कि आज हमें पॉल्यूशन कंट्रोल करने के जरूरत है ताकि हम अपनी धरती को एक स्वच्छ माहौल और सुरक्षित जगह बना सकें। उन्होने दोनों संस्थाओं के कार्यों की सराहना की।
आज के इस विशेष दीवाली में आयुष फाउंडेशन, धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल, संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा, सुजाता रंजन, उमा, ममता, रूबी,शामली ,तनिषा, बाबू लाल, गीता, रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर,अमन ,मोहन तथा स्विच ऑन फाउंडेशन के आशीष मौजूद थे।