आयुष फाउंडेशन के तरफ से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को उपहार बांटे गये
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की उभरती हुई सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन अपनी सामाजिक दायित्व के प्रति लगातार सजग होकर लोगों में जागरूकता पैदा कर रही है। धनबाद के सुदुर क्षेत्रों एवं गांवों में लडकियों के आत्मविश्वास को पंख लगाने का काम कर रही है।आज ऐसा ही एक कार्यक्रम धनबाद के सरायढेला के सीसीडब्लूओ कॉलोनी के स्कूल में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होली मदर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुजाता रंजन थी। संस्था की तरफ से हाथों से बनी गिफ्ट दी गई। सृजन एकेडमी के तरफ से निकिशा ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्था के तरफ से प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सृजन एकेडमी के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने मेडल देकर सम्मानित किया। डाॅ विजय वर्मा ने उपस्थित सभी बच्चों को टाॅफी दी।आज के इस कार्यक्रम में आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ,उपसचिव कुमार प्रशांत ,आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा , श्रीमती साधना सिंह , श्रीमती निष्ठा अग्रवाल , डॉ विजय वर्मा, श्री राहुल, श्री भानु प्रताप, निकिशा तथा स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित थी।