आयुष फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदो के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण
मनीष रंजन की रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में गरीबों के लिए एवं जरूरतमंदों के लिए कई सामाजिक संस्थाएं एवं सरकार की तरफ से गर्म वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया जाता है ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग ठंड से अपने आप को बचा सके। आज इसी सिलसिले में
बढ़ते ठंड को देखते हुए धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया। धनबाद की संस्था आयुष फाउंडेशन ने अपने संस्था के सदस्यों के साथ अपने घरों पर पड़े पुराने कपड़े गोड़तोपा गोविंदपुर गांव के जरूरतमंदों के बीच वितरण किया। मौके पर इक्कीस नए कम्बल का भी वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत नारियल के पेड़ लगाने से किया गया। गांव वालों के बीच फल और केक का वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि आयुष फाउंडेशन प्रति वर्ष सर्दियों में गर्म कपड़े और नए कम्बल जरूरतमंदों को देता रहा है। इस मौके पर संस्था की सचिव अर्पिता अग्रवाल, प्रीति चौधरी,लोपामुद्रा,,शालिनी सिंह,रेखा गोयल, रंजु गोयल,अंजलि बर्णवाल, गणेश शर्मा,साधना सिंह,अमर दीप इत्यादि मौजूद थे।