आयुष फाउंडेशन के द्वारा सुदामठीह हटिया में मास्क का वितरण
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल में वैसे तो हर तरह के लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं पर एक तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है वह है गरीब तबके के लोग। जो लोग प्रतिदिन कमाते हैं और खाते है। वैसे लोगों को मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता मदद के लिए खड़े रहते हैं। धनबाद में भी ऐसी ही एक संस्था है आयुष फाउंडेशन जिसके सदस्यों के द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जाते हैं । आज इसी संदर्भ में आयुष फाउंडेशन ने पाठशाला के सौजन्य से सुदामठीह में गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच अच्छी क्वालिटी के मास्क का निशुल्क वितरण किया। आयुष फाउंडेशन के श्री सौरभ सिंह पिछले लाॅकडाउन पीरियड से लेकर अबतक हर क्षेत्रों में जाकर मास्क का वितरण किया है। एक तरफ मास्क आवश्यक जरूरत की चीज बन गई है वहीं कई लोग आज भी वैसे हैं जिन्हें अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क नहीं उपलब्ध हो पाया है। आज उसी अच्छी क्वालिटी के मास्क का वितरण के तीसरे दिन सुदामठीह मेन काॅलोनी हटिया बाजार में सब्जी विक्रेताओं व अन्य लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण किया । मौके पर आयुष फाउंडेशन के श्री कृष्ण सिंह, संजीव सिंह, सोनु सिंह के अलावे कई अन्य लोगों उपस्थित थे।