आयुष फाउंडेशन के पहल पर गोडतप्पा के बंजारा बस्ती के लोगों को राशन कार्ड मिला

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन जो धनबाद के शहरी क्षेत्रों में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार उपस्थिति दर्ज करते हुए धनबाद की अग्रणी संस्था में शुमार होने को है। ग्रामीण क्षेत्र में यह संस्था अपनी उपस्थिति दर्ज कर वहां के लोगों को उनके अधिकार को सरकार के तरफ से दिला रही है। संस्था की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को बताया कि आज बलियापुर के गोडतप्पा गांव के बंजारा बस्ती के लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण कराया। उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले हमने गोड़तप्पा गांव के बंजारा बस्ती के लोंगो का राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था जो किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं बन रहा था जो आज वहां बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने हमारे हाथों सभी लाभुकों को दिया। आज के कार्यक्रम में आयुष फाउंडेशन के तरफ से सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, उपसचिव कुमार प्रशांत, आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा एवं श्री गणेश महतो उपस्थित थे।श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, सांसद के मीडिया प्रभारी श्री मिल्टन पार्थसार्थी तथा मार्केटिंग अफसर श्री सुबोध कुमार सिंह का आभार प्रकट किया जिन्होंने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *