आयुष फाउंडेशन द्वारा विश्व मासिक स्वच्छता दिवस पर 170 रीयूजेबल सैनिटरी पैड का वितरण किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन धनबाद ने निफ़ा और प्रोजेक्ट बाला के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चियों एवं महिलाओ के बीच मुफ्त में सैनिटरी पैड का वितरण किया।आज पूरे विश्व में महिलाओं के बीच मासिक स्वच्छता का संदेश दिया जाता है। आज राष्ट्रीय स्तर पर निफा एवं प्रोजेक्ट बाला ने विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर रिकॉर्ड बनाते हुए रीयूजेबल सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए थाना जिले के ग्रामीण क्षेत्र गोडतप्पा के किनुडीह बस्ती एवं प्रधानखंता के बेदिया टोला एवं जगदीश गांव में मासिक स्वच्छता की जानकारी देते हुए 170 बाला किट का वितरण किया गया। प्रत्येक किट में तीन पैड होते हैं। यह रीयूजेबल पैड एक सौ वाश तक चलता है। कार्यक्रम की जानकारी आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने दी। इस विशेष कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार जो विश्व हिन्दू परिसद के महामंत्री भी है ,उपसचिव कुमार प्रशांत , आर्टिस्ट गणेश शर्मा , विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री श्री सोनाराम महतो ,डॉ विजय वर्मा , श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती झुमरी देवी, श्री गणेश कुमार महतो , श्री सर्वजीत महतो, श्री युधिष्ठिर महतो, गोडतप्पा के वार्ड प्रतिनिधि श्री प्रेम कुमार महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।