आयुष फाउंडेशन धनबाद एवं एनआरसीडब्लयू ने बुजुर्गों की देखभाल पर सेमिनार का आयोजन किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आयुष फाउंडेशन धनबाद लगातार अपने सामाजिक दायित्व के प्रति कृत संकल्पित रहती है। आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरायढेला स्थित आयुष फाउंडेशन धनबाद के कार्यालय में बुजुर्गों के देखभाल को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य बुजुर्गों की सेवा एवं देखभाल कैसे की जाये पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बुजुर्गों के प्रति प्यार एवं अपनापन को सिखाया गया।
समारोह में आयुष फाउंडेशन धनबाद के सक्रिय सदस्य, सुई धागा के सभी विद्यार्थी एवं मोहल्ले के लोगों के द्वारा इसमे भाग लिया गया एवं सभी ने इस कार्य हेतु आयुष फाउंडेशन धनबाद की सराहना की। इन सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।
आयुष फाउंडेशन धनबाद के इस कदम की स्थानीय समुदाय ने सराहना की और इसे बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक आदर्श उदाहरण बताया। फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।