आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने मकर संक्रांति का त्योहार लालमणी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन नित्य अपनी क्रियाकलापों से धनबाद में लगातार सुर्खिया बटोर रही है। सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल और उनकी टीम लगातार समाज हित में कार्य कर रही है। आज इसी सिलसिले में आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने मकर संक्रान्ति के पावन अवसर के एक दिन पहले लालमणि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मकर संक्रान्ति मनाया। इस पावन अवसर पर संस्था के तरफ से दही ,चूड़ा, तिलकुट , खिचड़ी, चोखा, चटनी का इंतजाम किया गया। सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती ममता सिंह ने सभी बुजुर्गों को चादर ,खोली और कोल्ड क्रीम दिया। संस्था के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ पतंग भी उड़ाया। सभी बुजुर्गों के चेहरे पर अद्भुत खुशी देखने को मिल रही थी। आयुष फाउंडेशन, धनबाद अकसर इन बुजुर्गों के बीच समय व्यतीत करती है। बुजुर्गो ने सबकी झोली प्यार और आशिर्वाद से भर दी। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने कहा हम अकसर पर्व घर पर अपने घरवालों के साथ मनाते है पर आज हमारे बुजुर्गों के बीच मना कर बहुत सुकून मिला ।
सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि श्री राहुल मंडल , श्री जगन्नाथ मंडल और आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने मिलकर आज खिचड़ी और चोखा बनाया । अगर हमारे युवा बुजुर्गो की सेवा में ऐसे ही लगे रहे तो एक समय शायद ऐसा भी आए कि हमारे देश में वृद्धाश्रम हो ही नहीं। इस मौके पर सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा , श्री बासु देव अग्रवाल,श्रीमती उमा , तनिषा ,श्री राहुल मंडल ,श्री जगन्नाथ मंडल ,शायमली ,निष्ठा , वर्षा फैशन की श्रीमती सुषमा प्रसाद , श्रीमती ममता सिंह एवं श्री दिव्यम सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *