होम आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने मकर संक्रांति का त्योहार लालमणी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया AnantSoch January 13, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टधनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन नित्य अपनी क्रियाकलापों से धनबाद में लगातार सुर्खिया बटोर रही है। सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल और उनकी टीम लगातार समाज हित में कार्य कर रही है। आज इसी सिलसिले में आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने मकर संक्रान्ति के पावन अवसर के एक दिन पहले लालमणि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मकर संक्रान्ति मनाया। इस पावन अवसर पर संस्था के तरफ से दही ,चूड़ा, तिलकुट , खिचड़ी, चोखा, चटनी का इंतजाम किया गया। सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती ममता सिंह ने सभी बुजुर्गों को चादर ,खोली और कोल्ड क्रीम दिया। संस्था के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ पतंग भी उड़ाया। सभी बुजुर्गों के चेहरे पर अद्भुत खुशी देखने को मिल रही थी। आयुष फाउंडेशन, धनबाद अकसर इन बुजुर्गों के बीच समय व्यतीत करती है। बुजुर्गो ने सबकी झोली प्यार और आशिर्वाद से भर दी। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने कहा हम अकसर पर्व घर पर अपने घरवालों के साथ मनाते है पर आज हमारे बुजुर्गों के बीच मना कर बहुत सुकून मिला ।सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि श्री राहुल मंडल , श्री जगन्नाथ मंडल और आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने मिलकर आज खिचड़ी और चोखा बनाया । अगर हमारे युवा बुजुर्गो की सेवा में ऐसे ही लगे रहे तो एक समय शायद ऐसा भी आए कि हमारे देश में वृद्धाश्रम हो ही नहीं। इस मौके पर सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा , श्री बासु देव अग्रवाल,श्रीमती उमा , तनिषा ,श्री राहुल मंडल ,श्री जगन्नाथ मंडल ,शायमली ,निष्ठा , वर्षा फैशन की श्रीमती सुषमा प्रसाद , श्रीमती ममता सिंह एवं श्री दिव्यम सिंह उपस्थित थे। Continue Reading Previous पांच लाख तक के टेंडर में स्थानीय को प्राथमिकता देने को लेकर धनबाद डिस्ट्रिक्ट डीलर एसोसिएशन का बीसीसीएल हेडक्वार्टर के समक्ष धरनाNext फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी की बैठक में नगर निगम के मनमानीपन एवं गिरती विधि व्यवस्था पर चर्चा More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website