आयुष फाउंडेशन धनबाद ने विश्व दिव्यांग सप्ताह के अंतर्गत पहला कदम स्कूल के बच्चों को वाॅल हैंगिंग बनाना सिखाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा विश्व दिव्यांग सप्ताह के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम स्कूल, सरायढेला में कला और शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष फाउंडेशन धनबाद के अध्यक्ष सह आर्टिस्ट गणेश शर्मा के द्वारा पचास बच्चों को थर्मोकोल से वाॅल हैंगिंग बनाना सिखाया।
सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है और उन्हें हौसला भी मिलता है।
समारोह में आयुष फाउंडेशन धनबाद के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संतोष ऑप्टिकल, द्वारा स्पॉन्सर किया गया। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
आयुष फाउंडेशन धनबाद के इस कदम को पहला कदम स्कूल की संचालिका सह सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने सराहना की और इसे बच्चों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक आदर्श उदाहरण बताया। फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।