आयुष फाउंडेशन धनबाद ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: आज दिनांक 12-03-2025 को आयुष फाउंडेशन धनबाद ने अपने वार्षिक होली मिलन समारोह का आयोजन फाउंडेशन के न्यू कॉलोनी, जगजीवननगर कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया। यह समारोह शहर के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक समूहों को एक साथ लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धनबाद के कई प्रतिष्ठित लोग, समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने किया। उन्होने सभी उपस्थित अतिथियों एवं बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह त्योहार एकता, भाईचारे और समाज में प्रेम का प्रतीक है। इसके आयोजन के माध्यम से हम सभी को एक दूसरे के साथ जुड़े रहने और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें लोक नृत्य, गीत और रंगों के साथ होली खेलने की परंपरा को जीवित रखा गया। बच्चों ने भी इस मौके पर रंगों में खूब मस्ती की और साथ ही फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को होली के रंग और मिठाइयां वितरित की।

सचिव अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि आयुष फाउंडेशन धनबाद के सदस्य इस आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हुए यह आशा करते हैं कि आने वाले समय में इस प्रकार के सामाजिक समागम और कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, कृष्णा अग्रवाल  के अलावा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की और कार्यक्रम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed