आयुष फाउंडेशन ने केन्द्रीय विधालय, विनोद नगर में नेत्र एवं दांतों का चेक अप कैंप लगायाआयुष फाउंडेशन ने केन्द्रीय विधालय, विनोद नगर में नेत्र एवं दांतों का चेक अप कैंप लगाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन अपने सामाजिक दायित्व के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा देने के लिए लगातार कोशिश कर लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रही है। ऐसे ही आज आयुष फाउंडेशन की पहल पर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय, धनबाद एवं क्लीनिकल डेंटल केयर ने धनबाद के विनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें विधालय के बच्चों एवं शिक्षकों तथा कर्मचारियों के नेत्र एवं दांतों की जांच की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। सत्तर से ज्यादा बच्चों एवं शिक्षकों के नेत्र की जांच की गई तथा साढे तीन सौ से ज्यादा बच्चे एवं शिक्षकों के दांतों का चेकअप किया गया।आज के इस शिविर में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के डाॅ जितेंद्र मंडल एवं श्री रमेश कुमार तथा क्लीनिकल डेंटल केयर के तरफ से डाॅ रोहित, डाॅ अतुल वासन, डाॅ संचिका प्रसाद ने अपनी सेवा दी।आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव को बताया कि आज के इस विशेष शिविर में केंद्रीय विधालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं बच्चों का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने हमलोगों को सम्मानित भी किया। उन्होंने विधालय के श्री राजीव रंजन सर का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने ऐसे शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर आयुष फाउंडेशन के तरफ से उप सचिव कुमार प्रशांत, श्री यश आगीवाल तथा श्री राहुल अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *