आयुष फाउंडेशन ने गुड टच और बैड टच पर कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को जागरूक किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन ने आज केंद्रीय विद्यालय न : – 1 विनोद नगर में लड़कियों और लड़कों दोंनो के बीच गुड टच एंड बैड टच का वर्कशॉप कराया । गुड टच और बैड टच क्या होता है इसकी मेडिकल और लीगल जानकारी और बचाओ पर विस्तार में बताया गया । इसके लिए शिक्षिका श्रीमती सुजाता रंजन , लीगल एडवाइजर श्रीमती लोपामुद्रा , डॉ (श्रीमती) साधना कुमार , शिक्षिका नीतू तिवारी ने बच्चों को इसकी बारीकी समझायी गई। वहीं लड़को के शिक्षक कुमार प्रशांत , आर्टिस्ट गणेश शर्मा , श्री दीपेश कुमार ने बारीकी से समझाया ।
लड़कियों और लड़कों का अलग अलग सत्र लिया गया । स्कूल के बच्चो ने बहुत उत्साह से अपनी भागीदारी निभाई और बहुत सवाल भी पूछे । मौके पर मौजूद सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल , उपसचिव कुमार प्रशांत ,काउंसिलर श्रीमती सुजाता रंजन, महिला काउंसिलर श्रीमती लोपामुद्रा , मीडिया प्रभारी नीतू तिवारी , आर्टिस्ट गणेश शर्मा, साधना सिंह , दीपेश कुमार , डॉ साधना कुमार एवं स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed