आयुष फाउंडेशन ने छोटे कदम प्ले स्कूल में बच्चों संग होली मनाई
मनीष रंजन की रिपोर्ट *सभी रंगों का रास है होली मन का उल्लास है होली, जीवन में खुशियां भर देती है बस इसीलिए ख़ास है होली।*इस श्लोग्न के साथ ही आज धनबाद की उभरती हुई सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन, धनबाद ने छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ होली का त्योहार केसरिया के रूप में मनाया। केसरिया नाम के साथ मनाये गये त्योहार में छोटे कदम प्ले स्कूल में एक पहल *आरित* की शुरुआत की गई। आरित के तहत कोई भी व्यक्त्ति किसी भी बच्चे की पढ़ाई का ख़र्च उठा उसे पढ़ने में मदद कर सकते है जो छोटे कदम स्कूल में पढ़ेगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती लोपामुद्रा चक्रवर्ती ने की। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव को बताया कि इस विशेष होली कार्यक्रम मे बच्चों और बड़ों सभी के लिए मनोरंजक गेम्स रखे गए, जिनमे न्यूज़पेपर से लंबा स्ट्रिप्स बनाना ,वर्ड अंत्याक्षरी ,पासिंग बॉल आदि शामिल थे। सभी रंगबिरंगी टोपी पहनकर आपस में गुलाल लगाया। कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया ।सभी के लिये अल्पाहार की व्यवस्था थी।आज के कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल , आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा श्री यश आगीवाल ,स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरिता अग्रवाल, नेहा ,जूही अग्रवाल , साधना ,गीता, शालिनी, नीलम, ऋतु राज , श्री गणेश महतो ,पिंकी तथा स्कूल और संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे।