आयुष फाउंडेशन ने पहला कदम स्कूल के बच्चों को ऑटिज़्म डे एवं हिंदू नव वर्ष पर क्राफ्ट वर्क सिखाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन जो अपने क्रियाकलापों की वजह से लगातार खबरों में है। धनबाद में अपने सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बखुबी दर्ज करा रही है। रक्तदान से लेकर बच्चों के समुचित विकास विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को तराशने का कार्य बखुबी कर रही है।आज आयुष फाउंडेशन ने हिन्दू नववर्ष और वर्ल्ड आटिज्म जागरूकता दिवस पर विक्लांग बच्चों के स्कूल पहला कदम ,जगजीवन नगर, धनबाद में क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि यह वर्कशॉप हमारे लिए चैलेंजिंग था पर हमने दिब्यांग बच्चों के साथ पहला वर्कशॉप सफ़लतापूर्वक संपन्न किया। फाउंडेशन इसी तरह के कार्य हमेशा करती है जिससे कि लोगों में विशेष बच्चों के प्रति प्यार और सद्भावना बनी रहे। आयुष फाउंडेशन, धनबाद निरंतर आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप विभिन्न स्कूलों में करवाता आया है। पहला कदम के बच्चों ने प्रसन्नता पूर्वक बख़ूबी क्राफ्ट सीखा। संस्था की तरफ से सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौधरी ,सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ,आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा , श्रीमती गीता दास, श्रीमती शालिनी गौतम , श्री सुनील कुमार पहला कदम स्कूल की संचालक श्रीमती अनिता अग्रवाल तथा स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। इस अवसर पर पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने आयुष फाउंडेशन के कार्य की सराहना करते हुए मोमेंटो प्रदान किया।