आयुष फाउंडेशन ने पहला कदम स्कूल में बच्चों को क्राफ्ट सिखाया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आयुष फाउंडेशन, धनबाद अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पहला कदम स्कूल,जगजीवन नगर में स्थित दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल है, उसमें वर्ल्ड डिसेबिलिटि डे के अवसर पर क्राफ्ट वर्क शॉप का आयोजन किया। पहला कदम स्कूल में वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के उपलक्ष पर चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन बच्चों के बीच क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया।बच्चों को पेपर से फूल वाला वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया गया। सभी बच्चों ने फूल बनाना सिखा। आयुष फाउंडेशन के संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने बच्चों को क्राफ्ट सिखाया। लगभग साठ बच्चों ने वर्क शॉप का लाभ उठाया। पहला कदम की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने इस पहल की सराहाना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को कुछ भी सीखना चैलेंजिंग होता है जिसमें आयुष फाउंडेशन, धनबाद के आर्टिस्ट गणेश शर्मा बखूबी चैलेंज पर खरे उतरे।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में आयुष फाऊंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा, ममता सिंह , रानी, प्रीतम,प्रिंस तथा स्कूल के टीचर्स विशेष रूप से मौजूद रहे।