आयुष फाउंडेशन ने हेल्पिंग हैंडस फाउंडेशन,तोपचांची के संस्थापक श्री गोकुल मुखर्जी को सम्मानित किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे तस्वीर बोलती,ऐसा हो सख्स के तहत जिसमें धनबाद के वैसे शख्सियत को स्केच आर्ट से सम्मानित किया जा रहा है जिसने लोगों की आकस्मिक स्थिति में मदद करने की ठानी है के अंतर्गत आज गोकुल मुखर्जी जो हैल्पिंग हैंड्स फॉउंडेशन ( हमारा हाथ आपके साथ) तोपचांची के संस्थापक अध्यक्ष गोकुल मुखर्जी जो अपने कुछ स्टूडेंट्स और मित्रों के साथ मिलकर धनबाद के तोपचांची, टुंडी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और विद्यार्थियों को कैरियर कॉउंसलिंग कर समाज को जागरूक कर रहें हैं। इनकी संस्था जरूरत मंद लोगों की हर संभव मदद करती है। लॉकडाउन के विकट परिस्थिति में इनके संस्था का योगदान अतुलनीय रहा। इनलोगो ने सड़क पर जो मजदूर भाई लोग पैदल ही उत्तर प्रदेश, बिहार ,बंगाल,दिल्ली, उड़ीसा अपने-अपने घर जा रहे थे उनके लिए भोजन ,दवाई का इंताज़म कर उनकी मदद की है। इन्होंने दुर्गम इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर वर्ग के लोगों को अपने कंधों में राशन ले जाकर राशन मुहैया करवाया है। इनकी टीम सबसे युवा टीम है जिन्होने छोटी सी उम्र में ही समाजसेवा का बीड़ा उठाया हैं। आज इन्हें इनकी स्केच आर्ट से इनके चित्र से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल तथा संस्था सदस्य एवं आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा मौजूद थे।