आरएटी स्पेशल ड्राइव में मिले 4.27 प्रतिशत कोरोना पोजिटिव

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आरएटी स्पेशल ड्राइव में आज विभिन्न उपक्रमों में कार्यरत 5966 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। जांच में 255 लोग (4.27%) कोरोना पोजिटिव पाये गए।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि आरएटी स्पेशल ड्राइव के प्रथम दिन डीवीसी मैथन में 145, एसीसी सिंदरी में 196, टाटा स्टील में 1970, रेलवे में 497, हर्ल में 987, एमपीएल में 1279, सीआईएसएफ के भीमकनाली कैंप में 199, मुनिडीह कैंप में 293 तथा कोयला नगर कैंप में 400 लोगों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि 5966 लोगों की जांच में 4.27 प्रतिशत लोग पोजिटिव मिले। टाटा स्टील जामाडोबा में सर्वाधिक 125, हर्ल में 66, रेलवे में 27, सीआईएसएफ के कोयला नगर कैंप में 17, मुनिडीह कैंप में 15, एसीसी में 3 तथा एमपीएल एवं सीआईएसएफ के भीमकनाली कैंप में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले।

उपायुक्त ने आरएटी स्पेशल ड्राइव का सीआईएसएफ के कोयला नगर कैंप तथा रेलवे कैंप का निरीक्षण किया। इस दरमियान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाया एवं कई दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने बताया कि 21 अगस्त को भी विभिन्न प्रखंडों में स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed