आरएटी स्पेशल ड्राइव में 2312 की हुई जांच

0

42 मिले कोरोना पॉजिटिव

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 9 स्थानों पर 2312 लोगों की कोरोना जांच की गई।

इस दौरान मदर हलीना हाई स्कूल आजाद नगर भूली में 260 लोगों की जांच की गई। इसमें 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले। लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल धनसार में 234 में से 3, रीजनल हॉस्पिटल एरिया 5 सिजुआ में 193 में एक, प्राइमरी स्कूल मदनाडीह लोयाबाद में 213 में 7, बालिका मध्य विद्यालय करकेंद 188 में 8, अल इस्लाह स्कूल वासेपुर में 251 में एक, अग्रसेन भवन तेलीपाड़ा में 245 में 5, मध्य विद्यालय हीरापुर में 452 में 3 तथा नेहरू बालिका उच्च विद्यालय भूली में 276 लोगों की जांच में 7 कोरोना संक्रमित मिले।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार को आरएटी स्पेशल ड्राइव का आयोजन 9 स्थानों पर किया गया। जिसमें 2312 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 1.8% (42) लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed