आरटीई एक्ट अंतर्गत मान्यता के लिए 12 विद्यालयों की हुई समीक्षा

0

आरटीई एक्ट के तहत गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों को कक्षा एक से 8 तक मान्यता देने के लिए सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आरटीई एक्ट के तहत मान्यता के लिए 12 विद्यालयों की समीक्षा की गई। जिसमें शहरी क्षेत्र की दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग सुदामडीह तथा ग्रामीण क्षेत्र की संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा बाघमारा, मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी नवागढ़ बाघमारा, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मूनीडीह, जीएम पब्लिक स्कूल गोमो, होली मदर अकैडमी फुलवार कतरास, वैली पब्लिक स्कूल चिरकुंडा, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी, इंडियन पब्लिक स्कूल बाघमारा, सर्व मंगला पब्लिक स्कूल तेतुलमारी एवं संत जेवियर मिशन स्कूल दामकाड़ा की समीक्षा की गई।

इस दौरान विद्यालयों के भूमि निबंधन की स्थिति, अग्निशमन की पर्याप्त सुविधा, चाहार दिवारी, खेल का मैदान, शिक्षकों की संख्या एवं उनकी शैक्षणिक अहर्ता, भवन का नक्शा की स्वीकृति, कमरों की संख्या, भूमि की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, माननीय विधायक सिंदरी श्री इंद्रजीत महतो, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, अपर जिला दंडाधिकारी श्री चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्रभूषण सिंह, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि श्री मनोज मालाकार, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री विक्रांत उपाध्याय, माननीय सांसद धनबाद के शिक्षा प्रतिनिधि श्री रणविजय सिंह, माननीय सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि श्री मनीष कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed