आरटी पीसीआर से की गई 286 लोगों की जांच

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर जिले के चार स्थानों पर आरटी पीसीआर से 286 लोगों की कोरोना जांच की गई।
यूसीएससी केंदुआडीह में 49, सीएचसी टुंडी 13, सीएचसी बाघमारा 29 तथा सीएचसी गोविंदपुर में 195 लोगों की जांच की गई।