आराध्या व करन को उपायुक्त ने किया सम्मानित
आराध्या व करन को उपायुक्त ने किया सम्मानित*_सीएससी ओलंपियाड में दोनों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान_सीएससी ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आराध्या कुमारी व करन कुमार को प्रशस्ति पत्र व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त लैपटॉप देकर सम्मानित किया। साथ ही दोनों होनहार छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।जिला सीएससी मैनेजर मोहम्मद अंजार हुसैन ने बताया कि नवंबर 2021 में पूरे भारत में सीएससी ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें आराध्या कुमारी ने अंग्रेजी भाषा में तथा करन कुमार ने हिंदी भाषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 50 हजार से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था। सीएससी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2.1 का मार्च 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसमें हिस्सा लेने वाले इच्छुक बच्चे अपने निकटतम सीएससी में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।इस मौके डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, जिला सीएससी मैनेजर मोहम्मद अंजार हुसैन, जिला एजुकेशन काउंसिलर सरफराज अंसारी, दोनों छात्रों के अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित थे।