आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के विरोध में धरना
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : महिलाओं के साथ मारपीट, छेड़खानी एवं जाति सूचक गाली देने की घटना एवं सिंदरी डीएसपी के द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर शुक्रवार को सुदामडीह थाना क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने पूर्व पार्षद प्रियंका देवी के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में शामिल गांव की तमाम महिलाओं ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सिंदरी डीएसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पीड़िता सुशीला देवी ने कहा कि 11 सितंबर को राघवेंद्र कुमार पांडे एवं महेश कुमार सिंह के द्वारा हमारे साथ मारपीट, छेड़खानी व जाति सूचक गाली दिया। इसके बाद हम लोगों ने बलियापुर थाना में कांड संख्या 151/2023 के तहत केस दर्ज किया लेकिन आज डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंदरी डीएसपी आरोपियों को बचाना चाह रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करें एवं डीएसपी एवं जाँच अधिकारी को पद से हटाए। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर जिला प्रशासन इस मामले पर ठोस फैसला नहीं लेता है तो 18 दिसंबर से रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन करेंगे।