आर जे डीऑफिस में कोरोना का भारी असर, किया बंद

0

आर जे डीऑफिस में कोरोना का भारी असर, किया बंद
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
किउल स्थित आर जे डी कार्यालय सहीत राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय को वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बंद कर दिया गया है। हालांकि सूर्यगढा विधानसभा के विधायक माननीय प्रह्ललाद यादव ने बताया कि वेशक बिहार राजद ने पटना स्थित कार्यालय को कोरोनावायरस जैसे महामारी से बचाव के लिए कार्यालय बंद करने का ऐलान किया है जो समय के साथ सही पहल है। वहीं लखीसराय जिले के लोगों के आवश्यक कार्य के लिए लखीसराय राजद हमेशा तत्पर रहेगा।वेशक ऐहतियाती तौर पर उनकी बात सुने व उनकी समस्या को निवारण किया जायेगा। जानकारी हो कि
देश-दुनिया में कोरोना के दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. बिहार में भी कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में भी इसका असर काफी देखने को मिल रहा है. बिहार और खासकर राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अनिश्चित काल के लिए प्रदेश कार्यालय को बंद करने का एलान कर दिया है.
शनिवार को आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. पार्टी नेतृत्व के इस बड़े फैसले के बाद राज्य कार्यालय में आम कार्यकर्ताओं और नेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने आगे कहा है कि “कोरोना वायरस जैसी भयवाह बीमारी मानव जाति पर संकट है. ऐसे में पार्टी ने अपना दफ्तर बंद करने का फैसला लिया है. पार्टी दफ्तर में सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी ही आ सकेंगे, लेकिन उन्हें भी अल्टरनेट दिनों में ही आना होगा. बिना वजह पार्टी ऑफिस आने की इजाजत किसी को नहीं होगी.”
गौरतलब हो कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ सूबे को अपनी चपेट में लेती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 3469 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 998 जा पहुंची है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6 की मौत हुई है.
राजधानी पटना में सर्वाधिक 1431 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 95 हजार 112 सैम्पल की कोरोना जांच की गई, जिसमें 3469 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 822 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.13 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 1431 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि गया में 310 और मुजफ्फरपुर में 183 नए मरीज मिले हैं. जबकि अररिया में 27, औरंगाबाद में 93, भागलपुर में 97, बक्सर में 30, दरभंगा में 50, पूर्वी चंपारण में 33, गोपालगंज में 44, जमूई में 16, जहानाबाद में 77, किशनगंज में 29, मुंगेर में 51, नालंदा में 25, नवादा में 40, पूर्णिया में 87, रोहतास में 35, सारण में 62, शेखपुरा में 6, सीवान में 57, वैशाली में 51, पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण से 2 लाख 79 हजार 473 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 2 लाख 65 हजार 870 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि राज्य में कोरोना संक्रमित 1604 व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed