आलू के दाम एक साल में 92% और प्याज़ के दाम 44% बढ़े

0

बीते एक साल में सिर्फ़ गेहूं को छोड़कर खाने की अधिकतर ज़रूरी चीज़ों के खुदरा मूल्यों में काफ़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सब्जियाँ बेचते एक महिला

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट मुताबिक़, आलू के दामों में जहाँ पिछले एक साल में 92 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है वहीं प्याज़ के दाम 44 फ़ीसदी बढ़े हैं.

उच्च खाद्य मुद्रास्फीति आर्थिक नीति के लिए बड़ी चिंता के रूप में उभरी है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी अस्थायी है और जब अधिक आपूर्ति होगी तो यह दाम नीचे आएंगे.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के जारी किए गए आँकड़ों में एक तुलनात्मक विश्लेषण किया गया है जिसके अनुसार प्याज़ के औसत थोक दामों में 108 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

मंत्रालय के मुताबिक़, एक साल में प्याज़ के दाम 1,739 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3,633 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच चुके हैं.प्याज

पिछले साल से अगर तुलना की जाए तो शनिवार को प्याज़ का थोक दाम 5,645 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि तकरीबन एक साल पहले यह दाम 1,739 रुपये प्रति क्विंटल था.

साभार बीबीसी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *