आसन्न नगरपालिका निर्वाचन, 2021 प्रशिक्षण कोषांग की बैठक संपन्न

0

आसन्न नगरपालिका निर्वाचन, 2021 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद के निर्देश के आलोक में गठित प्रशिक्षण कोषांग की एक बैठक राज्य पुस्तकालय के सभागार में आज आयोजित की गई। इसमें जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर सहित कुल 28 लोग उपस्थित हुए।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी -सह- ज़िला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेश ने उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु उसके विभिन्न नियम व प्रक्रिया की जानकारी रखना आवश्यक होता है। उन नियमों को भलीभांति अनुपालन करते हुए निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकता है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर आसन्न नगरपालिका निर्वाचन के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उनके द्वारा बताई गई प्रक्रिया के अनुसार ही निर्वाचन कराने हेतु प्रतिनियुक्त टीम निर्वाचन संपन्न करवाती है। निर्वाचन प्रक्रिया में कोई चूक ना हो, इसलिए क्रमवार उन्हें प्रशिक्षित करना आवश्यक है।

मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि लगभग सात हजार कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल हैं। प्रशिक्षण सम्पन्न कराने की रूपरेखा कोविड के दिशा निर्देश के आलोक में तैयार की जा रही है।

इस अवसर पर अन्य मुख्य प्रशिक्षक श्री संजय कुमार ने मॉक पोल को हर परिस्थिति में क्लियर करके निर्वाचन प्रारम्भ करवाने तथा श्री राज कुमार वर्मा ने त्रुटिरहित प्रपत्र भरवाने के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही।

इस अवसर पर रामलखन कुमार, कुमार वंदन, आलोक तिवारी, अनिल झा, बृज भूषण, किशोर तिवारी, अब्दुल माजिद, सुधीर राय, संतोष झा, सुरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *