होम इंटरनेशनल ड्राइंग प्रतियोगिता में निरसा की बेटी ने परचम लहराया AnantSoch January 4, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्ट एक कहावत है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है कुछ ऐसे ही वाक्या को सही साबित कर दिखाया है निरसा भालजोरिया स्थित कुम्हार टोली निवासी अभिमन्यु कुम्भकार की बेटी कृतिका कुमारी ने पिकासो द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता 2023 में सम्मिलित होकर भारत का परचम लहराया है।आपको बता दें कि इस आयोजित प्रतियोगिता में कुल 46 देशों ने हिस्सा लिया जिसमे कुल 1650 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से कृतिका ने अपने देश का परचम लहराया है जिसके लिए इन्हें डायमंड आर्टिस्ट एवम गोल्ड आर्टिस्ट से सम्मानित किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए कृतिका कुमारी ने बताया कि इन सबके लिए वो अपने दादा-दादी को इसका श्रेय देती है क्यूंकि उनकी ख्वाइश थी थी कि मैं पढ़ाई के साथ साथ कला में भी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करूँ आज मुझे काफी खुशी है कि उनका यह सपना मैं साकार कर रही हूँ।मैं काफी मीडिल क्लास परिवार से हूँ मैं जन प्रतिनिधि और सरकार से यह मांग करती हूँ कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है लेकिन उन्हें बैक सपोर्ट नही मिल पाता है जिस कारण प्रतिभा छिपी रह जाती है इसीलिए मैं यह आग्रह करना चाहूंगी कि जन प्रतिनिधि और सरकार आगे आकर प्रतिभाओं को सपोर्ट देकर उभारने का काम करे ताकि राज्य के साथ साथ देश का नाम ऊंचा हो सके। Continue Reading Previous सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर ने किराना दुकान में मिल्क पाउडर जब्त कियाNext 6-7 जनवरी 2023 को धनबाद में अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के एग्रीकल्चर डेस्क का सम्मेलन More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website