इंटर में अनुत्तीर्ण छात्रों की समस्याओं को लेकर जैक चेयरमैन को पत्र लिखकर ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
इंटर काउंसिल के छात्र एवं छात्राओं के अनुत्तीर्ण होने के बाद भड़की हिंसा ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। इसमें मासूम छात्र छात्राओं के कैरियर पर भी साख लग जाता है। बगैर परीक्षा के उत्तीर्ण करने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता,झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं कई संगठनों से जुड़े कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन से टेलीफोनिक वार्ता करने के बाद पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होने सहानुभूतिपूर्वक फिर से ग्यारहवीं के रिजल्ट पर बारहवीं में अंक देकर उत्तीर्ण करने का आग्रह किया है। उन्होने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षा लेने के सरकार के निर्णय को वापस लेने की अपील की है।
उन्होने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री,झारखंड,शिक्षा मंत्री झारखंड,उपायुक्त,धनबाद, धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल दंडाधिकारी,धनबाद को सूचनार्थ एवं कार्रवाई के लिए दी है।