इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था बनेगी हाईटेक

0

जिला जनसंपर्क कार्यालय
धनबाद
22 जनवरी 2021

बारंबार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जनरेट होगी ट्राफिक क्राइम हिस्ट्री

जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली की बोनसाई एंटरप्राइजेज ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

प्रेजेंटेशन को देखने के बाद उपायुक्त ने कहा कि शहर के सुभाष चौक, बैंक मोड़, सिटी सेंटर, सरायढेला जैसे व्यस्त इलाकों में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा। इसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के रुप इन स्थानों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को लोग बहुत हल्के में लेते हैं और आए दिन इसका उल्लंघन करते हैं।हाईटेक सिस्टम के शुरू होने के बाद लोगों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने और चालान कटने का भय रहेगा। साथ ही इसमें ट्रेफिक विभाग का कम मानव बल लगेगा और बारंबार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की ट्राफिक क्राइम हिस्ट्री भी जनरेट होगी।

ऐसे काम करेगी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

प्रमुख चौक चौराहों पर ट्राफिक लाइट के साथ हाई रेजोल्यूशन ऑटो नंबर प्लेट रिडिंग कैमरा, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, एसओएस फोन लगाया जाएगा। सभी यंत्र वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन से कंट्रोल रूम से 24 घंटे जुड़ा रहेंगे। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जाएगा। जहां ट्राफिक का अत्याधिक दबाव होगा वहां कंट्रोल रूम से ही यातायात पुलिस को निर्देश देकर इस पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। हाई रेजोल्यूशन कैमरा से सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले, निर्धारित गति से अधिक स्पीड से वाहन चलाने, रेड लाइट इत्यादि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का फोटो और विडियो, वाहन का नंबर प्लेट रिकॉर्ड किया जाएगा। उसके बाद एक इलेक्ट्रॉनिक चालान जनरेट होगा जो सीधे चालक के घर में पहुंच जाएगा। इस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ट्रैफिक लाइट को कंट्रोल किया जाएगा। मसलन, जिस लेन पर वाहनों का अधिक दबाव होगा वहां ग्रीन सिगनल अधिक देर तक ऑन रहेगा। जहां वाहनों का दबाव कम होगा वहां रेड सिग्नल अधिक देर तक प्रभावी रहेगा।

बारंबार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जनरेट होगी ट्राफिक क्राइम हिस्ट्री

बारंबार नियमों का उल्लंघन करने वाले की ट्राफिक क्राइम हिस्ट्री भी सरवर में रिकॉर्ड होती रहेगी। संबंधित व्यक्ति जब अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने या नए वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने या सेकेड हैंड वाहन अपने नाम ट्रांसफर कराने के लिए जिला परिवहन कार्यालय जाएगा तब उसकी ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री देखकर उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उससे हर उल्लंघन के लिए निर्धारित दंड वसूला जाएगा।

बैठक में एनवायरमेंट सेंसर, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट एनर्जी मीटर सहित अन्य बिंदुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार, एनडीसी श्री अनुज बांडो, ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार, डीएमएफटी के श्री शुभम सिंघल, श्री नितिन पाठक, श्री आदित्य बंसल, बोनसाई इंटरप्राइजेज के श्री राजेश कुमार, श्री पुनीत गर्ग एवं श्री दीपक पाठक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *