इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की 87वी आम सभा बुधवार को जोड़ा फाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज बिल्डिंग में हुई,
धनबाद,इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की 87वी आम सभा बुधवार को जोड़ा फाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज बिल्डिंग में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष बी पी सिंह को ही अध्यक्ष चुन लिया गया । चयन के बाद अध्यक्ष बीएन सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीसीसीएल के द्वारा यदि कोयलरिया नहीं संभाल रही है तो वह कोलियरीयो को पुराने मालिक को लौटा दे क्योंकि बीसीसीएल अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रही है इसके पीछे कोल इंडिया का गलत नीति जिम्मेवार है ।उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीएल वैज्ञानिक तरीके से उत्खन नही कर रही है, आए दिन रंगदारी बढ़ती जा रही है नए सरकार आने के बाद नए रंगदार भी पैदा हो गए हैं। ₹400 से ₹850 प्रति टन तक रंगदारो को रंगदारी देनी पड़ रही है।
87 वी आमसभा में पुनर्गठन के बाद अध्यक्ष बीएन सिंह एसके सिन्हा वरीय उपाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल कन्या कनिय उपाध्यक्ष बनाए गए कार्यकारिणी के सदस्यों में योगेंद्र नाथ नरूला, इंद्रमोहन मेनन, दीपक कुमार पोद्दार ,कैलाश प्रसाद अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल ,केदारनाथ मित्तल, सज्जन कुमार खरकिया ,रामेश्वर दयाल अग्रवाल, अमितेश कुमार सहाय, अमित डोकानिया ,नवीन कुमार सिन्हा ,सच्चिदानंद सिंह ,रमेश कुमार गुटगुटिया, अनिल सांवरिया, सज्जन कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार अग्रवाल को शामिल किया गया।