इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ,धनबाद चैप्टर ने व्यावसायिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : 9 जुलाई, रविवार को व्यवसायिक स्वास्थ्य दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ, कोयलांचल शाखा द्वारा धनबाद क्लब में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य एसएनएमएमसीएच , डॉ ए के सिंह आईएमए अध्यक्ष तथा शाखा के अध्यक्ष, डॉ ए के चक्रवर्ती सचिव, डॉ ए एम रॉय , डॉ एस के दास ,डॉ अमिता बागची, डॉ मेजर चंदन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यशाला में डॉ. सुजीत कुमार ने व्यावसायिक खतरे के रूप में शोर से उत्पन्न श्रवण हानि पर बात की। डॉ. यश सिंह ने व्यवसाय संबंधी सर्वाइकल स्पोंडिलाइसिस को खतरे के रूप में बताया।
डाॅ ए के सिंह ने बताया की कार्यशाला में डॉ बी के सिंह, डॉ बी एन गुप्ता, डॉ सी राजन, डॉ एसके दास, डॉ वी के पांडे, डॉ राकेश इंदर सिंह , प्रो पूर्णेंदु शेखर, विजय ऐलावादी, डाॅ एन आर मैत्रा, डाॅ माधव मुखोपाधाय, डाॅ वी के सिन्हा सहित विभिन्न अस्पतालों और विभागों के कई लोग उपस्थित थे।