इस्कॉन, धनबाद द्वारा आयोजित रथयात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी,शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : इस्कॉन धनबाद द्वारा रथ यात्रा के अवसर पर कोयलांचल में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में आईआईटी छात्रों द्वारा पाहूंडी रीति के साथ श्री श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा जी की रथ पर स्थापना की गई एवं धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा ,पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल, उनकी पत्नी श्रीमती वीणा अग्रवाल द्वारा रथ के आगे स्वर्ण झाड़ू से सड़क साफ करते हुए रथ को आगे बढ़ाया गया। रथ की अगुवाई आईआईटीयंस के कीर्तन टीम द्वारा किया गया। इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु ने बताया कि रथ यात्रा कार्यक्रम में आईआईटी-आईएसएएम, धनबाद एवं बीआईटी सिंदरी से जुड़े छात्रों ने भगवान जगन्नाथ के रथ का निर्माण किया है। इसकी खासियत यह है कि इसका गुम्बद 30 फीट ऊंचा है और यह आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया-घटया जा सकता है।भव्य रथयात्रा सरायढेला से प्रारंभ कर पीके रॉय कॉलेज, आईएसएम गेट, पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए गोल्फ ग्राउंड आयोजन स्थल में जाकर शामिल हुआ।रथ के समापन स्थल गोल्फ ग्राउंड में गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ जाएंगे जहां 20,000 से अधिक भक्तों के लिए भोग की व्यवस्था की गयी है। इस्कॉन के द्वारा महाप्रसाद का भंडारा भी किया जाएगा तथा देर शाम को इस्कॉन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से भगवान जगन्नाथ जी को प्रसन्न भी किया जाएगा।