इस्कॉन, धनबाद द्वारा भव्य रथ यात्रा का आयोजन, 20,000 भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : इस्कॉन धनबाद द्वारा रथ यात्रा के अवसर पर कोयलांचल में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया।
सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में इस्कॉन धनबाद के आईआईटी छात्रों द्वारा पाहूंडी रीति के साथ श्री श्री जगन्नाथ,बलदेव, सुभद्रा जी की रथ पर स्थापना की गई। सांसद ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सोने का झाड़ू से झाड़ू लगाकर रथ को आगे किया। जैसा की पूरी में राजा द्वारा सोने की झाड़ू से रथ के आगे आगे झाड़ू लगाया जाता है।
रथ की अगुवाई आईआईटी-आईएसएम के कीर्तन टीम द्वारा किया गया।
इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु ने बताया कि रथ यात्रा कार्यक्रम में आईआईटी-आईएसएम से जुड़े छात्रों ने भगवान जगन्नाथ के रथ का निर्माण किया है। इसकी खासियत यह है कि इसका गुम्बद 30 फीट ऊंचा है और यह आवश्यकता के अनुसार बढ़-घट सकता है । मार्ग में जहां भी तार, पेड़ , होर्डिंग या अन्य बाधाएं आती है तो उसे स्विच के माध्यम से उसके गुंबद को नीचे कर दिया जाता है।
भव्य रथयात्रा सरायढेला से प्रारंभ हो कर पी के रॉय कॉलेज, आईआईटी-आईएसएम गेट, पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए गोल्फ ग्राउंड आयोजन सभा में शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह पर भक्तों के लिए शीतल जल प्रसाद की व्यवस्था की गई थी
रथ यात्रा का समापन गोल्फ ग्राउंड में किया गया जहां 20,000 से अधिक भक्तों के लिए भोग की व्यवस्था की गयी है।
इस्कॉन के द्वारा महाप्रसाद का भंडारा भी किया जाएगा तथा देर शाम को इस्कॉन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तों द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा की गई।