ईद उल फितर के अवसर पर नौजवान कमिटी द्वारा इंसानियत निभाने की कोशिश
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को बढ़ाते हुए एवं कड़ी पाबंदियों को लागू करते हुए किसी भी तरह के त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने की मनाही कर दी है लेकिन उसके बावजूद लोगों द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहारों को अपने घरों में मना रहे हैं। आज ईद उल फितर के अवसर पर लोगों द्वारा महामारी से निजात पाने के लिए ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं एवं इंसानियत का फर्ज निभाने की कोशिश कर रहे हैं। आज ऐसे ही पाक् मौके पर पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी तथा नौजवान कमिटी के संस्थापक सदस्य श्री सोहराब खान ने कहा कि ईद की खुशियाँ मनाने से ज्यादा जरूरी है,अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की। उन्होंने आज यह बात नौजवान कमिटी द्वारा ईद उल फितर के अवसर पर जामा मस्जिद, पुराना बाजार को निशुल्क सेवा हेतु कई चीजों को सौंपा। उन्होंने कहा कि जब ईद के मौके पर नए कपड़े से ज्यादा कफ़न बिक जाए तो ईद कैसे मनाया जा सकता है। इस मार्मिक दर्द को महसूस करते हुए बड़ी सिद्दत से अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की कोशिश मुस्लिम समाज के युवाओं ने की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था नौजवान कमिटी, पुराना बाजार के सदस्यों ने छह जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर,ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित पूरा सेट और छह ऑक्सीमिटर जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क सेवा देने हेतु अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन जामा मस्जिद पुराना बाजार, धनबाद के सदर मो०अफ़ज़ल खान को सौंपा। श्री सोहराब खान ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार कोरोना के दूसरे लहर से निपटने के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है । ऐसे आपदा में हम सब ने महज एक छोटी सी कोशिश की है अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की। ऐसे कार्य हम आगे भी इंसानियत के लिए काम करते रहेंगे।
इस खास मौके पर जामा मस्जिद के सदर मो०अफ़ज़ल खान ने मुस्लिम समाज के युवाओं नौजवान कमिटी, पुराना बाजार की पहल की सराहना की और कहा कि देश आज मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है। हमें एक जुट हो कर कोरोना से लड़ना है और कोरोना को हराना है। जिन जरूरतमन्द को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो वो निःशुल्क अंजुमन से ले सकते हैं। इस मौके पर पुराना बाज़ार जामा मस्जिद के सदर अफ़ज़ल खान, पुराना बाज़ार चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री सोहराब खान, इम्तियाज अहमद, इमरान अली, गुलाम रब्बानी, सब्बीर आलम,अफ़रोज़ खान, तनवीर अंसारी, मो०रफ़ीक आलम, कमाल अहमद गुड्डू, हाज़ी इमरान, एकराम अंसारी, मो०ताजुद्दीन, बाबू खान,अफसर खान,गुलाम मुरसालिन,मो०शहाबुद्दीन, आरज़ू आलम, आरिफ़ मंडल आदि उपस्थित थे।