ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
गोड्डा कार्यालय
बसंतराय थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईद उल फीतर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।ज्ञात हो कि एक माह तक चलने वाली रमजान के अंतिम जुम्मे के बाद इस पर्व के मौके पर रोजेदार अहले सुबह ईदगाह में जाकर एक साथ नमाज अदा करते हैं लेकिन इस वर्ष देश में फैले कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है । ऐसी स्थिती में बैठक में मौजूद सदस्यों ने देश के परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुये पर्व को मनाने का निर्णय लिया।मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष नमाज अदा करने के लिए विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में भीड़ एकत्रित कर नमाज अदा करने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी वहीं झारखंड से सीमा पार कर बिहार और बिहार से झारखंड आने वाले रोजेदारों तथा सीमावर्ती राज्य बिहार के भागलपुर एवं बांका में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर इस बार आने जाने पर पाबंदी रहेगी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार,थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।