ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

0

गोडडा कार्यालय 

 ईद ए मिलाद उन्नवी के  अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन गोड्डा के तत्वावधान में 23वां भाषण स्तुति गीत प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कोर्ट परिसर स्थित सभागार में किया गया।कार्यक्रम  में बतौर मुख्य अतिथि सुशील कुमार झा ,अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ ,विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र प्रसाद झा ,महासचिव अधिवक्ता संघ के अलावा मुख्य वक्ता  हाजी नजीर अहमद अधिवक्ता ने शिरकत किया।इस मौके पर अधिवक्ता सह मंच के सचिव अबुल कलाम आजाद ने फाउंडेशन के कार्यों के विषय में जानकारी देते बताया कि  इस तरह का कार्यक्रम जिसमें सभी मजहब के लोगों एवं सभी सरकारी गैर सरकारी एवं मदरसों के बच्चों की सहभागिता हो पुरे देश में यहां किया जाता है जिसमें सभी लोगों की पूर्ण रूपेण भागीदारी  होती है। इस वर्ष कोविड 19 को लेकर बहुत ज्यादा प्रसार प्रचार नही करते हुयें कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से मनाया गया।मिडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया एवं दिलीप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में तकरीर एवं नात शरीफ मे सभी प्रतिभागियों ने एक  से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत की जिसमें  तकरीर मे प्रथम पुरस्कार  नूर फातिमा , द्वितीय पुरस्कार  एहसान अंसारी,  तृतीय मोण् तौकीर रजा एवं नात शरीफ में प्रथम पुरस्कार मो0 फैयाज रजा ,द्वितीय पुरस्कार मो0 हसनैन रजा एवं तृतीय पुरस्कार आरिफा कौशा को दिया गया।जज की भूमिका में मोण्असलम ,अधिवक्ता  एवं मो0 जावेद उच्च विद्यालय के  शिक्षक ने निभाई। मौके पर उपस्थित समाजसेवी चिंतामणि ने बताया की गीता और कुरान मे लिखी गई बातें एक है। कहा कि वैसे ही राम रहीम भी एक है मगर जरूरत है इनको अपने जीवन में उतारने की तभी इस तरह के कार्यक्रमो की सार्थकता समाज में उदाहरण बन कर आयेंगी। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष मोण् तुफैल खान ,हाफिज़ मुजीबुर्रहमान, रैना आजाद फाउंडेशन के मोण्अनिनूल गाजीएआशुतोष तिवारी, जय किशोर ठाकुर, मोण्जब्बार, प्रोफेसर क्युम अंसारी,महाकवि धनेश्वर पंडित  आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अजीत कुमार सहाय ने  किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *